पुलिस द्वारा आयोजित हॉफ मैराथन की थीम होगी ”महिला सुरक्षा एंव जागरुकता”

0
1228

उत्तराखण्ड़ पुलिस द्वारा आयोजित की जा रही हॉफ मैराथन प्रतियोगिता का थीम ” महिला सुरक्षा एंव जागरुकता” अभियान के तहत देहरादून पुलिस ने महिला सुरक्षा एंव सशक्तिकरण के संबध में पुलिस लाइन देहरादून में स्कूली छात्राओं के साथ 3 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया ।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित करते हुये एसएसपी दून ने उनके साथ अपने अनुभवों को साझा  किया व आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता व निर्णय लेने की क्षमता के आधार पर अपने जीवन में उच्च मुकाम प्राप्त करने वाली महिलाओं का उदाहरण दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथि सचिव लोकायुक्त, कहकशा खान ने छात्राओ को महिलाओ के सवैधानिक अधिकारो व कर्तव्यो के सम्बन्ध में अवगत कराया गया, साथ ही महिला सम्बन्धित कानूनो व कानूनी संरक्षण एंव अधिकारो से अवगत कराते हुये जागरुक किया गया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि रामेन्द्री मन्द्रवाल, सचिव राज्य महिला आयोग द्वारा अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ती के लिये कठिन परिश्रम व अनुशासन से जीवन में आगे बढने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यशाला के दौरान साईबर यूनिट देहरादून ने स्लाइड प्रेजन्टैशन के माध्यम से उपस्थित छात्राओ को साइबर क्राईम के तरिको व उनसे बचाव के उपायों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। इस दौरान छात्राओ को सोशल मीडिया के उपयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानीयों से अवगत कराया गया।

छात्राओं के अन्दर आत्मविश्वास /आत्मरक्षा की भावना पैदा करने के उदेश्य से उन्हे शूटिंग, घुडसवारी, तथा जुडो का अभ्यास कराया गया।  साथ ही शस्त्रो के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये उनका अभ्यास कराया गया। इस दौरान महिलाओ को किसी भी आकस्मिक स्थिति में आग लगने व घायलो की सहायता करने के लिये डेमो के माध्यम से फायर ब्रिगेट के कर्मचारीयो द्वारा आवश्यक जानकारियां दी गयी।

कार्यशाला अगले 4 हफ्तो तक प्रत्येक हफ्ते में तीन दिवस आयोजित की जायेगी, जिसमें प्रत्येक सप्ताह विभिन्न स्कूलों से छात्राओं ने प्रतिभाग किया जायेगा। कार्यशाला के दौरान अग्रिम 2 दिवसों में विशेषज्ञों द्वारा छात्राओं को चिकित्सा व अन्य महिला सुरक्षा सम्बन्धित पहलूओं की जानकारी दी जायेगी, जिससे व मानसिक, शारीरिक व भावनात्मक रुप से मजबूत होकर राष्ट्र हित में अपना योगदान दे सके।