हरकी पैड़ी में दिखेगा गंगा अवतरण का नजारा

0
1228

हरिद्वार। उत्तराखण्ड के संस्कृति मंत्री तीर्थनगरी हरिद्वार को एक और तोहफा देने जा रहे हैं। इस तोहफे के कारण न केवल विश्व के मानचित्र पर हरकी पैड़ी की सुंदरता में चार चांद लगेंगे, बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी यह आस्थावान श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र होगा। अब हरकी पैड़ी पर गंगा की बहती लहरों के बीच अवतरित होती हुई मां गंगा की आलौकिक गाथा को दर्शाया जाएगा। गंगा अवतरण की सम्पूर्ण यात्रा को विद्युत किरणों के द्वारा प्रदर्शित करने का कार्य करेगा।

गंगा सभा के अध्यक्ष गांधीवादी पुरुषोत्तम शर्मा हरकी पैड़ी की भव्यता में चार चांद लगाने के लिए प्रयासरत हैं। इसी के चलते उन्होंने अवतरित मां गंगा को प्रदर्शित करने और विद्युत किरणों के द्वारा इस रोमांचक स्वरुप को बनाने का बीड़ा उठाया। इसी संकल्प को साकार करने के लिए उन्होंने यह देश के तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के समक्ष रखा था। पूर्व राष्ट्रपति अपनी धर्मपत्नी की अस्थियां लेकर हरकी पैड़ी आए थे। पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने इस पर अपनी सहमति भी व्यक्त कर दी थी। उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद यह प्रस्ताव परवान नहीं चढ़ पाया। अब गांधीवादी ने एक बार फिर प्रदेश के संस्कृति व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के आश्रम पहुंचकर उनके समक्ष यह प्रस्ताव रखा है।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इस प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार करते हुए सरकारी स्तर पर शीघ्र ही हरकी पैड़ी पर गंगा अवतरण की लीला का प्रदर्शित करने के लिए कार्य योजना तैयार करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कुंभ से पूर्व तीर्थनगरी को यह सौगात मिल जाएगी। बतादें कि रानी लक्ष्मी बाई की नगरी झांसी में भी इस प्रकार विद्युत प्रकाश के माध्यम से उनकी शौर्य गाथा को दर्शाया जाता है। इस प्रकार की झांकी की शुरुआत सिंगापुर में हुई थी। पुरुषोत्तम शर्मा ने इस प्रोजेक्ट का पूरा करने के लिए पूना से इंजिनियरों के एक दल को बुलाया था, जिन्होंने निरीक्षण भी किया था।