ट्रेन की चपेट में आने से हाथी के बच्चे की मौत

    0
    511
    हाथी

    शनिवार की तड़के राजाजी टाइगर रिजर्व में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक हाथी के बच्चे की मौत हो गयी। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बच्चे को पटरी से हटवाया और पोस्टमार्टम करवाया।

    जानकारी के मुताबिक हाथियों का एक झुंड रेलवे लाइन को पार कर रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में झुंड में शामिल एक हाथी का बच्चा गाड़ी की चपेट में आया इस कारण से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक हाथी के बच्चे की आयु पांच वर्ष बतायी गयी है। हाथी के बच्चे की मौत के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया।