बत्ती गुल मीटर चालू में दिखेंगे हरिद्वार के कलाकार

0
974

(हरिद्वार) शुक्रवार को रिलीज हुई नारायण सिंह निर्देशित फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में हरिद्वार के युवा अभिनय करते नजर आएंगे। आईना आर्ट फिल्म प्रॉडक्शन से जुड़े दो दर्जन के करीब युवाओं को फिल्म में अभिनय करने का मौका मिला है।
आईन आर्ट फिल्म प्रॉडक्शन के हेड केशव जोशी ने बताया कि उनकी हमेशा कोशिश रही है कि उत्तराखण्ड के युवाओं को बड़े कैनवस पर अपना टैलेंट दिखाने का अवसर मिले। उन्होंने बताया कि इसके पहले भी आईना से जुड़े युवक-युवतियां सलमान खान अभिनीत सुल्तान, इरफान खान की करीब करीब सिंगल, आयुष्मान खुराना की दम लगा के हईशा में अपनी अभिनय कला का जलवा दिखा चुके हैं।

नारायण सिंह निर्देशित बत्ती गुल मीटर चालू की खासियत है कि फिल्म की शूटिंग उत्तराखण्ड में नई टिहरी, देव प्रयाग, ऋषिकेश, देहरादून आदि में भी की गयी है। जिससे फिल्म उत्तराखण्ड के लिए खास बन जाती है। समाजसेवी विशाल गर्ग ने बताया कि हरिद्वार सहित पूरे उत्तराखण्ड में प्रतिभओं की कोई कमी नहीं है। जरूरत प्रतिभाओं को मंच मिलने की है। उचित मंच मिलने पर हरिद्वार की प्रतिभाएं उत्तराखण्ड का नाम रोशन कर चुकी हैं। आईन आर्ट फिल्म प्रॉडक्शन युवाओं को अभिनय की बारीकियां सिखाने के साथ उन्हें फिल्म जगत से जोड़ने का बेहतर प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि फिल्म में हरिद्वार के जितेंद्र संधल, दीपंकर रवि, नितेश कुमार, आदित्य भारती, शिवनाथ, अभिषेक कुमार, शुभम कुमार, सानिया विरमानी, वंशिका आहूजा, कविता रानी, विवेक सिंह, देव कुमार, सलमान, वकील खान, कन्हैया कुमार, विकास कुमार, हिमांशु कुमार, मोनू कश्यप, सनी सिंह, रोहित, अर्जुन, रजत, संजय धीमान आदि को फिल्म में काम करने का मौका मिला है। जोकि हरिद्वार व उत्तराखण्ड के लिए गौरव की बात है।