हरिद्वार गंगा महोत्सव 11 से होगा शुरू

0
1862

हरिद्वार। गंगा स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाने के लिए जनपद की करीब 30 संस्थाएं मिलकर हरिद्वार गंगा महोत्सव का आयोजन 11 से 14 अक्टूबर के बीच ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के मालवीय सभागार में आयोजित कर रही हैं। यह जानकारी हरिद्वार गंगा महोत्सव के आयोजक हरिद्वार नागरिक मंच के अध्यक्ष सतीश कुमार जैन ने दी है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि गत तीन वर्षों से वे यह आयोजन कर रहे हैं। सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं। अनेकों संस्थाएं भी जुड़ रही हैं। संस्था के चेयरमैन जगदीश लाल पाहवा ने आयोजन के बारे में बताया कि हमारी भावी पीढ़ी गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक हो, इसीलिए 40 स्कूलों के बच्चों के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिताओं द्वारा गंगा स्वच्छता मिशन स्लोगन इत्यादि के माध्यम से जन-जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जो प्रधानमंत्री के सपनों को भी साकार करेगा और अपनी सांस्कृतिक धरोहर की भी रक्षा हो सकेगी। गंगा के प्रति देशवासियों की आस्था बनी रहे और गंगा को मैली भी न होने दें, इसीलिए बीते तीन वर्षों से इस महोत्सव का आयोजन हो रहा है।
हरिद्वार नागरिक मंच के उपाध्यक्ष प्रो. पीएस चौहान ने बताया कि शिक्षा, साहित्य, समाज सेवा, ललित कला तथा पत्रकारिता के क्षेत्र के विशिष्ट कार्य करने वाली पांच प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा। इसके लिए विधिवत पांच लोगों की चयन समिति बनायी गयी है, जो मुख्य रूप से गंगा एवं हरिद्वार की संस्कृति के लिए कार्य करने वालों को सम्मानित करेगी। वहीं महामंत्री देवेन्द्र शर्मा ने हरिद्वार नागरिक मंच की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि इस महोत्सव के माध्यम से बच्चों तथा विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत संस्थाओं के विचार मिलते हैं, जिससे हम और अच्छा काम कर पा रहे हैं। इस महोत्सव को राजस्थान संस्कृत अकादमी का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है।