हरकी पैड़ी पर चल रही थी हुक्का पार्टी, लोगों ने पीटकर पुलिस को सौंपा

0
437
हरकी पैड़ी

हरकी पैड़ी पर देर रात बाहर से आए यात्रियों द्वारा खुलेआम हुक्का पार्टी की गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में हरकी पैड़ी पर बेखौफ होकर बाहर से आये यात्री हुक्का पार्टी कर रहे हैं।

हरकी पैड़ी के पास के घाट के सामने देर रात आरती के बाद कुछ लोगों ने हुक्का पार्टी की। इसका वीडियो किसी स्थानीय निवासी ने बना लिया। वीडियो में हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के बाद यात्रियों की पार्टी चली। पुलिस ने सूचना मिलते ही यात्रियों पर चालान की कार्रवाई की।

बता दें कि यात्रियों के द्वारा यहां हुक्का पार्टी करने का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार इस तरह के वीडियो सामने आ चुके हैं। इससे पहले भी पुलिस द्वारा कई बार ऐसे लोगों पर कार्रवाई की गई। इसके बावजूद तीर्थनगरी में गंगा स्नान करने आए लोग इसका ध्यान नहीं रखते हैं। शहर कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल चौकी इंचार्ज अरविंद रतूड़ी ने मौके पर पहुंचकर चालान की कार्रवाई करते हुए हरकी पैड़ी क्षेत्र को खाली कराया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से हरकी पैड़ी पर माहौल को खराब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा हरकी पैड़ी क्षेत्र में रात्रि में गश्त भी बढ़ा दी गई है।