हरदा 2.0: दून पहुंचने पर हरीश रावत का जोरदार स्वागत, हरदा ने दिखाया अपना दम

0
1055
भाजपा

(देहरादून) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व असम के प्रभारी बनने पर पहली बार सोमवार को देहरादून पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को कांग्रेस संगठन में अहम जिम्मेदारी मिलने के बाद हरीश रावत पहली बार उत्तराखंड पहुंचने पर जौलीग्रांट हवाई अड्डे से लेकर देहरादून तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से स्वागत किया।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शाम को जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचे। फिर यहां से वे सड़क मार्ग से डोईवाला, भानियावाला, हर्रावाला, रिस्पना पुल, दर्शन लाल चौक व घंटाघर होते हुए कांग्रेस मुख्यालय पहुंचें, जहां इस दौरान उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर उनसे मिलने के लिए कार्यकर्ताओं की होड़ लगी थी। सियासी अंदाज के माहिर हरीश रावत कार्यकर्ताओं से पूरे जोश के साथ मिलते नजर आए। 

गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद से ही हरीश रावत के राजनीतिक जीवन पर सवालिया निसान लगने लगे ते। इसका सबूत ये भी था का प्रदेश की राजनीति में वर्चस्व के लिये पार्टी के ज्यादातर नेताओं ने रावत के खिलाफ खेमाबंदी भी कर दी थी। नतीजतन सार्वजनिक मंचो पर हरीश रावत और पार्टी के अन्य नेताओं के बीच बयानबाजी होती रही है। हांलाकि पार्टी आलाकमान द्वारा रावत को नई जिम्मेदारी दिये जाने से उनके समर्थकों में खासा जोश लौट आया है।

पिछले कुछ समय से