तो ये है हरदा का नया पता

0
3217

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुरुवार को सोशल मीडिया टिव्टर के जरिए यह टिव्ट किया कि आखिरकार उन्हें रहने के लिए देहरादून में किराए का घर मिल ही गया, इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि उन्हें निराशा होने लगी है कि शायद लोग उनको घर नहीं देना चाहते।

unnamed (7)

जी हां कल तक बीजापुर गेस्ट हाउस में रहने वाले पूर्व सीएम को यह चिंता सता रही थी कि उन्हें रहने के लिए कोई घर नहीं देना चाहता लेकिन गुरुवार को एक टिव्ट के माध्यम से उन्होंने हर जाहिर किया की उनको रहने के लिए आशियाना मिल गया है। चुनाव के परिणाम के घोषणा के बाद हर किसी के मन में यह सवाल था कि हरीश रावत कहां रहेंगे लेकिन शुक्रवार को उनके गर का ठिकाना आखिरकार मिल ही गया। आपको बतातें चले कि मकान मालिक ने इस बात से साफ इंकार कर दिया कि हरीश रावत उनके घर में शिफ्ट हो रहे हैं।लेकिन रावत के केयर टेकर ने यह बात साफ कर दी है कि पूर्व सीएम इस मकान में आने वाले कुछ दिनों में शिफ्ट कर रहे हैं।

इसके साथ ही मकान में मरम्मत व बिजली की रिपेयरिंग का काम शुरु हो चुका है, और धीरे-धीरे आधा सामान भी शिफ्ट हो चुका है। शहर की भागदौड़ और हल्ले से दूर पूर्व सीएम रावत ने राजपुर स्थित मसूरी रोड पर अपने और अपने परिवार के लिए यह आशियाना ढ़ूढ लिया है।