हरीश रावत ने पीएम मोदी के विकास कार्यो पर उठाया सवाल

0
786
हरीश रावत

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज गुनियल गांव में पूर्व में अपनी सरकार द्वारा स्वीकृत व गोदवरी थापली के प्रयास से सम्पन्न हुए विभिन्न विकास कार्यो का जनलोर्पण किया। इस अवसर पर सम्पन्न हुई।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होने केन्द्र की मोदी सरकार व राज्य सरकार को जमकर घेरा, जहॉ उन्होने केन्द्र सरकार के अच्छे दिनों व प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा लगातार 60 वर्षो का रोना रोने पर उनसे सवाल किया कि वे बताये कि उन्होने अपने 4 वर्ष के कार्यकाल में जनता के लिए क्या किया है। उन्होंने कहा कि लगता है कि मोदी जी एक हाथ में मंगल यान व एक हाथ में देश के सबसे बड़े पुल को जिसका उत्घाटन किया हैं और जितनी योजनाओं का प्रधानमंत्री जी नाम लेते रहे है वो सब कांग्रेस की देन है। उन्होंने कहा कि 2 करोड़ नौजवानों को रोजगार का दावा करने वालों ने लाखों लोगो की नौकरीयॉ ले ली है किसी एक वस्तु के दाम भी कम नही हो पाए।कांग्रेस राज में जो गैस सिलेण्डर 370 रुपये का मिलता था वो आज 800 रुपये के लगभग हो गया है वहीं उन्होने राज्य की त्रिवेन्द्र सरकार को घेरते हुए कहा कि हमारी सरकार की पुरानी कामों को लोकर्पण मुख्यमंत्री कर रहे है आबकारी व खनन इस सरकार का मुख्य धंधा हो गया है .। अपनी सरकार के रहते सरकारी पदों की नियुक्ति के लिए विशेष अभियान चलाया था परन्तु आज बेरोजगारों के ऊपर लाठी चार्च किया जा रहा है।
विकास के काम तमाम रोक दिए है। उन्होने कहा कि भाजपा के नेता से लेकर विधानसभा के नेता भी मुझे बार-बार चुनौती देते है कि मैंने क्या किया, कहते है केवल घोषणाए की। बताओं तुमने क्या किया तो कोई मसूरी विधानसभा क्षेत्र से। जहॉ तक मैंने कर दिया वहॉ से आगे ले जाने की जिम्मेदारी उनकी है । मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी सरकार द्वारा किए गए कामों की विस्तार से जानकारी अपने सम्बोधन में दी है। मसूरी क्षेत्र से कांग्रेस प्रतियाशी रही गोदावरी थापली ने पूर्व मुख्यमंत्री का विकास योजनाओं को स्वीकृत करने के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि जब कभी मैंने क्षेत्र की सम्सयाओं के लिए उनसे मिली मुझको उनका भरपुर सहयोग मिला है, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र कुमार ने भी अपने सम्बोधन में कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए कार्यो का विस्तार से वर्णन किया। आज जनलोर्पण में मुख्यतः ग्राम सभा चंद्रोरोटी भवन का निर्माणए जोहड़ी गाँव मे सार्वजनिक हाल का निर्माणए गंगोड़ा दुर्गा मंदिर में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्यए विजय कॉलोनी फेज 1 व 2 में निर्माणए गुनियल गांव में बस शेल्टरए विजय कॉलोनी में सामुदायिक भवन का निर्माणए नया गांव मुख्य मार्ग से नरेंद्र नेगी आदि की आबादी की ओरए जाखन में टाइल्स द्वारा सड़क निर्माण, जाखन में प्राइमरी स्कूल के पास निर्माण कार्यए मोरवींन स्कूल के पास सड़क निर्माण,काठ बंगला राजपुर रोड़ में सड़क निर्माण, विजयपुर हाथी बड़कला नया गांव में सामुदायिक भवन का निर्माण, रिखोली पूल से नाग मंदिर की ओर सड़क निर्माणए वार्ड नं. 3 में आंतरिक सड़को का निर्माण,हाथी बड़कला एंव जाखन में मीटिंग हॉल की मरम्मत,वार्ड नं.
2 में सड़क एंव पुस्ता निर्माण,टपकेश्वर कॉलोनी में बिष्ट आदि की ओर सड़क निर्माण, काली मंदिर एंव जोहड़ी गांव में टाइल्स का निर्माण,वार्ड नं. 3 जाखन में प्राइमरी स्कूल के पास निर्माण कार्य,गडडुवाला चौक से भारत वाला तक सड़क पुश्ता निर्माण,टपकेश्वर शमशान घाट में टीन शेड एंव पुश्ता का निर्माण, मसूरी विधानसभा के ग्रामो,नगर निगमोए कैंट आदि मजरोंध् तोपो में स्ट्रीट लाइट,लोक निर्माण में भारत वाला सिंगली मोटर मार्ग के मरममतध् पुनः निर्माण कार्यए करेवनन गांव,मकरेट गांव की आंतरिक सड़को एंव पश्तो का निर्माण,हाथी बड़कला मालसी मार्ग, व नया गांव से मालसी तक मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य। कार्यक्रम में सुन्दरलाल मंमगाई, चंदन सिंह पंवार, मदन सिंह चौहान, डिगम्बर सिंह राणा, देवी सिंह थापली, मंजू क्षेत्री, गोपाल दादर, चरण सिंह पुण्डीर को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुशील राठी, नीशा राणा, दीप चौहान, निखिल, नलीन प्रधान, दुर्गेश गोतम, सागर लामा, राम बहादुर, सोहन सिंह पवांर, रवि शर्मा, मीनू सभासद, राकेश ठाकुर, हुकुम सिंह चौहान, अशोक थापा, कविता शाही, बलीराम, दुर्गाराई मनोज पवांर, चित्रकला थापली आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।