चुनाव नतीजे आते ही हरीश रावत ने उठाया ईवीएम पर सवाल

0
544
Harish rawat

लोकसभा चुनाव परिणाम में भाजपा की लगातार बढ़त को देखते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अब ई.वी.एम.मशीन पर ही सवाल उठा दिए हैं । उन्होंने कहा कि ई.वी.एम.मशीन पर जो संदेह था वो और भी पुख्ता होते जा रहा है। उन्होंने कहा कि सौ प्रतिशत कांग्रेसी वोट बैंक वाले बूथों पर भाजपा के पक्ष में ठीक उल्टा हो रहा है। ऐसा लगता है कि ई.वी.एम.मशीनों के साथ टेम्परिंग की जा सकती है। उन्होंने कहा कि लोगों के विश्वास को बनाए रखने के लिए चुनाव आयोग को निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की गई थी।

इधर हल्द्वानी और रुद्रपुर में नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा चुनाव की मतगड़ना के बीच भाजपा के अजय भट्ट ने सवा लाख से अधिक मतों की बढ़त बना रखी है। उत्तराखण्ड की पांचों सीटों में भाजपा लीड कर रही है। हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा और नैनीताल लोकसभा सीटों में मोदी जादू दिख रहा है ।