चकमा देकर विधानसभा के पास पहुंचे हरीश रावत, धरना दिया

0
556

देहरादून,  सदन का तीसरा दिन जहां हंगामेदार रहा, वहीं बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत पुलिस को चकमा देकर विधानसभा के पास पहुंच गए और अपने सहयोगियों के साथ धरने पर बैठ गए हैं।

हरीश रावत किसानों के मुद्दे को लेकर आक्रमक है और अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गन्ना किसानों के मुद्दे को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। हरदा गन्ना किसानों के मुद्दे को लेकर सैकड़ों समर्थकों के साथ विधानसभा के पास धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने बजट सत्र के पहले दिन 11 फरवरी को विधानसभा के समक्ष धरना करने की घोषणा की थी, किन्तु बाद में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के अभिभाषण को देखते हुए धरना स्थगित कर दिया था। उसी समय उन्होंने घोषणा की थी कि वह 13 फरवरी को वह विधानसभा के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे। पुलिस की चाक चैबंद व्यवस्था के बावजूद हरीश रावत और उनके सहयोगी विधानसभा तक पहुंचे गए और उन्होंने धरना प्रारंभ कर दिया।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ उनके कई प्रमुख सहयोगी जिनमें पूर्व शिक्षा मंत्री-मंत्री प्रसाद नैथानी, अनुसूया प्रसाद मैखुरी, विधायक फुरकान अहमद भी उपस्थित थे।