सीएम त्रिवेंद्र मोदीवंशी, मैं रघुवंशीः हरीश रावत

0
561
हरीश रावत

हरिद्वार। धर्मनगरी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को छात्रवृत्ति घोटाले और राम मंदिर पर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। हरीश रावत ने सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत को अपना वंश तलाशने की सलाह दी। साथ ही हरीश रावत ने मुख्मंत्री को मोदीवंशी कहकर राम का अपमान करने वाला बताया।
हरीश रावत ने छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर चल रही एसआईटी जांच को सही ठहराते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। हरीश रावत ने चुनाव में राम मंदिर को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वे तो रघुवंशी हैं, लेकिन सीएम त्रिवेंद्र किस वंश से हैं, यह उनको पता करना चाहिए। उन्होंने त्रिवेंद्र सिंह रावत को मोदीवंशी बताया।
हरीश रावत ने कहा कि उनकी सरकार आने के बाद ही राम मंदिर बनने के लिए माहौल तैयार होगा। जानकारों के अनुसार लोकसभा चुनाव से पहले हरिद्वार में हरीश की सक्रियता से लग रहा है कि, वे हरिद्वार सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं।