हरीश रावत की मशरुम पार्टी से बढ़ी सियासी हलचल

0
570

देहरादू। प्रदेश की सियासत पर मजबूत पकड़ रखने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार को राजधानी देहरादून में मशरूम व खिचड़ी संक्रांत पार्टी देकर फिर एक बार सुर्खियों में हैं। इससे पहले भी वे पहाड़ी व्यजनों को बढ़ावा देने को लेकर अपने पार्टी सहित अन्य सियासी दलों से आगे बढ़कर सियासी सुर्खियां बटोरने में सफल रहे हैं।

प्रदेश की सियासी फिजाओं में लोकसभा चुनाव की बयार तेज होने के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत जनता के बीच फिर सक्रिय हो गए हैं। हरिद्वार में गंगा-गन्ना यात्रा के बाद हरदा, अब देहरादून एक वैडिंग प्वाइंट में भटवाणी, लाल भात, मूली की टपकिया, मंडुवे की लेसु रोटी के साथ मशरूम गर्ल के नाम से मशहूर दिव्या रावत व सहयोगियों के सम्मान में मशरूम व खिचड़ी पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर हरीश रावत ने लोगों को संबोधित करते हुए राज्य के पारंपरिक खाद्य-पदार्थों, व्यंजनों और फलों के उत्पादों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की तरह उत्तराखण्ड की भी अपनी खाद्य पदार्थों की एक अलग पहचान होनी चाहिए। हमारे पास एक से बढ़कर एक व्यजंन और खाद्य-पदार्थ हैं,लेकिन मार्केटिंग के बिना हम पीछे हैं। इसलिए हमे मशरुम गर्ल दिव्या रावत की तरह मार्केटिंग करना होगा।
हालांकि, इस मौके पर हरीश रावत ने कहा कि यह पार्टी सियासी मंच नहीं है। यह सर्वदलीय मशरूम व खिचड़ी पार्टी है। इसलिए इस पार्टी में व्यजंन का स्वाद लिया जाए और इसके कोई राजनीतिक मायने नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस पार्टी को राजनीतिक सोच व द्वेष से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। इस पार्टी में शामिल न हो पाने वाले लोग इसे राजनीतिक रूप देने से परहेज करें। क्योंकि यह सर्वदलीय पार्टी है। राज्य की संस्कृति, प्रेम और युवाओं के हुनर को सं​गठित करने का मंच है। उन्होंने कहा कि हमारा त्यौहार, हरेला सहित अन्य प्रमुख पर्व सरकारी कार्यक्रम बनकर न रह जाए। हम सभी को अपने संस्कृति को समझना होगा। इस प्रकार के कार्यक्रम से राज्य के खाद्य उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा। वर्ष 2014 से शुरु किया यह अभियान अनवरत जारी है और आगे भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होता रहेगा। हरीश रावत ने रवाई घाटी में पलायन रोकने के लिए मशरुम गर्ल दिव्या रावत से वहां की महिलाओं को मशरुम का प्रशिक्षण देने का आग्रह किया। ताकि पलायन को रोका जा सके।
हरीश रावत का कहना है कि जो इस मिटृी से लगाव नहीं रखेगा, वो कहीं का नहीं रहेगा। धरती का सौन्दर्य तभी बचेगा, जब हम इस मिटृी का महत्व समझेंगे। इस मौके पर उन्होंने अपने सियासी विरोधियों समेत भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों को केवल अपना काम दिखता है, दूसरे का नहीं जबकि सच्चाई भिन्न है। हमें अपनी विशेषताओं पर नजर डालना है, तभी हम प्रदेश का विकास कर पाएंगे। इस मौके पर पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, पूर्व विधायक राजकुमार, कांग्रेस नेता जोत सिंह विष्ठ, कांग्रेस नेता राजीव जैन, सुरेंद्र अग्रवाल समेत अन्य कांग्रेसजनों सहित विभन्न संगठन के गणमान्य लोग मौजूद रहे।