श्री बद्रीनाथ धाम के रावल सहित दो शिष्यों का कोविड-19 परीक्षण, शिवानंद आश्रम में क्वॉरेंटाइन

0
536
चारधाम यात्रा
भारत के चार धामों में से एक श्री बद्रीनाथ धाम के रावल ईश्वरी प्रसाद नम्बूदिरी सोमवार को ऋषिकेश पहुंचे। एम्स ऋषिकेश में उनका कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते कोविड-19 का परीक्षण किया गया। इसके बाद वे मुनि की रेती स्थित शिवानंद आश्रम में स्वयं कोरनटाईन के लिए चले गए हैं। चिकित्सकों के अनुसार वह पूरी तरह स्वस्थ पाए गए है।
उल्लेखनीय है कि बद्रीनाथ के रावल ईश्वरी प्रसाद नम्बूदिरी कपाट खुलने की तैयारी के चलते सोमवार को ऋषिकेश पहुंचे हैं। इस बीच राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए श्री बद्रीनाथ मंदिर के कपाट 15 मई को खोलने का निर्णय किया। जबकि तय तिथि के अनुसार बद्रीनाथ धाम के रावल विशेष अनुमति लेकर सोमवार को  अपने वाहन चालक और दो शिष्यों के साथ केरल से ऋषिकेश पहुंचे। यहां प्रशासन के द्वारा रावल और उनके दो शिष्यों और वाहन चालक को एक कोविड-19 वार्ड में चिकित्सीय परीक्षण के लिए एम्स ऋषिकेश ले जाया गया। जहां आवश्यक जांच के बाद उन्हें भेज दिया गया।
प्रारंभिक चिकित्सीय परीक्षण में यह सभी लोग पूरी तरह से स्वस्थ बताए गए हैं। उनका कोविड-19 का सैंपल लिया गया है जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। इसके 24 घंटे में आने की सूचना दी गई है। अपनी जांच कराने के बाद सीधे मुनि की रेती स्थित शिवानंद आश्रम पहुंचे और अपने कोरनटाईन कर लिया । यह सभी लोग मंगलवार को यहां से जोशीमठ के लिए रवाना होंगे।