स्वास्थ्य सेवाएं को बेहतर बनाने को हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग

0
631

देहरादून। चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाआें को कारगर बनाने के लिए स्वास्थ्य महकमा हरकत में दिख रहा है। इसी क्रम में स्वास्थ्य महानिदेशक डा. टीसी पंत ने चिकित्सा सेवाआें में सुधार के लिए अस्पतालों का औचक निरीक्षण करना प्रार भ कर दिया है। मंगलवार को डीजी हेल्थ ने संयुक्त चिकित्सालय प्रेमनगर, विकासनगर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य महानिदेशक ने इन चिकित्सालयों पर तैनात विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दी जा रही सेवाआें का बारिकी से निरीक्षण किया तथा उनके द्वारा एक माह के दौरान देखे गए मरीजों की जानकारी ली। चिकित्सालयों में तैनात सभी चिकित्सकों, फार्मासिस्टों व तकनीकी स्टाफ को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य सेवाआें की बेहतरी के लिए वह अपना शत—प्रतिशत योगदान देना सुनिश्चित करें।
संबंधित चिकित्सालयों के मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को डीजी हेल्थ ने निर्देशित किया कि वह विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा प्रतिदिन देखे गए मरीजों एवं उनकी देखरेख में भर्ती मरीजों की सं या के बारे में स्वास्थ्य महानिदेशालय को नियमित रूप से सूचित करें। ताकि यह देखा जा सके कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती के अनुरूप कार्य हो रहा है या नहीं। इस व्यवस्था के परिणामस्वरूप संबंधित चिकित्सालय की सेवाआें में सुधार हो रहा है अथवा नहीं का भी सही तौर पर आंकलन हो पायेगा। अस्पतालों में तैनात सर्जन द्वारा पूरे माह में किए गए छोटे तथा बड़े आपरेशनों ब्यौरा भी डीजी हेल्थ ने तलब किया और अस्पताल में महिला प्रसव के बारे में जानकारी हासिल की। निरीक्षण में चिकित्सालय के अन्तर्गत मरीजों के एक माह में लिए गए कुल एक्स—रे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन व अन्य पैथोलॉजी जांचों की जानकारी भी प्राप्त की। साथ ही हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा लगाए गए कुल प्लास्टर व सर्जरी का ब्यौरा भी तलब किया। निरिक्षण के दौरान स्वास्थ्य महानिदेशक डा. पंत ने फार्मासिस्टों से ली जा रही सेवाआें एवं उनके द्वारा दी जा रही सेवाआें की जानकारी ली गई ताकि यह देखा जा सके कि चिकित्सालय में तैनात कुल फार्मासिस्ट की संख्या सही है अथवा इन्हें अन्य स्थानों पर उपयोग में लिए जाने की आवश्यकता है।
बताते चलें कि पिछले दिनों स्वास्थ्य सचिव नितेश कुमार झा द्वारा भी विभागीय समीक्षा के दौरान राज्य के विभिन्न अस्पतालों में तैनात विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दी जा रही सेवाआें की मासिक सूचना प्राप्त किए जाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए गए थे। अस्पतालों के औचक निरीक्षण के बारे में स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि वह अस्पतालों में चिकित्सकों की सेवाआें को अधिक प्रभावी बनाना चाहते हैं। इसी क्रम में उनके द्वारा गत दिनों कोरोनेशन अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया था। बताया कि आगामी दिनों में कुमाऊं मंडल के चिकित्सालयों का भी निरीक्षण कर वहां पर अस्पतालों में तैनात विशेषज्ञ चिकित्सकों व अन्य स्टाफ की परफारमेंस को देखा जाएगा। कहा कि अस्पतालों को नियमित निरीक्षण करने से राज्य में स्वास्थ्य सेवाआें में अपेक्षित सुधार आयेगा तथा सभी चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ अपने दायित्व के अनुसार मरीजों को बेहतर सेवाएं देने का कार्य करेंगे।