दून में उमस भरी गर्मी, प्रदेश में बारिश के आसार

0
688

मौसम विभाग की तरफ से भारी बारिश की चेतावनी। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, नैनीताल और चम्पावत जिलों में भारी वर्षा के आसार।आने वाले तीन दिन हो सकती है बारिश। । सभी जनपदों के जिला प्रशासन को किया गया अलर्ट।

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून सहित प्रदेश भर में आज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक सप्ताह तक राज्य में इसी तरह का मौसम बना रहेगा। राजधनी देहरादून में शनिवार सुबह आसमान में पूरी तरह बादल छाये हुए थे। जबकि सुबह आठ बजे के बाद धूप ने लोगों को परेशान किया। बादलों और सूर्यदेव का दोपहर तक लुकाछिपी का खेल चलता रहा। जिससे उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे।

मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में शनिवार और रविवार को घने बादल और हल्की बारिश होने की संभावना है। एक सप्ताह तक राज्य के गढ़वाल और कुमाउं दोनों मंडलों में बारिश हल्की व मध्यम गति से होने की उम्मीद है। जबकि मैदानी क्षेत्रों में आसमान में बादल छाये रहेंगे। इन क्षेत्रों में गर्म और आद्रता के कारण उमस भरी गर्मी लोगों को सतायेगी।