झमाझम बारिश से सड़कें लबालब, जनजीवन प्रभावित

0
528
देहरादून। उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में गुरुवार को झमाझम बारिश होने से सड़कें लबालब हो गईं। सड़क और गलियों में पानी भर गया है। लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले चार दिन प्रदेश में भारी बारिश होने के आसार हैं। शुक्रवार और शनिवार को विशेषकर नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी, पौड़ी और देहरादून जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
उन्होंने बताया कि इसके बाद 14 और 15 जुलाई को नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर, चमोली, टिहरी, पौड़ी, देहरादून और हरिद्वार जिले में भारी वर्षा होने की संभावना है।
प्रदेश में भारी बारिश के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। राज्य आपदा परिचालन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।
भ्रामक सूचना पर ध्यान न दिया जाए
ऊधमसिंह नगर जिले में कुछ लोगों ने व्हाट्सएप ग्रुपों में भ्रामक सूचना दी है कि मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर 12 जुलाई को विद्यालय बन्द रहेंगे।
जिला सूचना अधिकारी बीसी तिवारी ने बताया कि इस तरह का जिलाधिकारी ने कोई भी आदेश नहीं दिया है। इस भ्रामक सूचना पर ध्यान न दिया जाए। सभी विद्यालय रोज की तरह खुले रहेंगे।