उत्तराखंड के कई जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी

0
463
उत्तराखंड

उत्तराखंड में मौसम का पूर्वानुमान पूरी तरह सच साबित हो रहा है। प्रदेश के मौसम विभाग ने जो भविष्यवाणी की है, वह पिछले 24 घंटे में अक्षरश: सच साबित हुई है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के शनिवार को जारी भविष्यवाणी के अनुसार उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के अधिकांश स्थानों तथा मैदानी क्षेत्रों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। चेतावनी में यह भी कहा गया है कि देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछार की संभावना है। राजधानी के मौसम के बारे में अनुमान जताते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि राजधानी के आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। अधिकतम तापमान 29 डिग्री के आसपास रहने की बात कही गयी है। बीते 24 घंटों की बारिश के बारे में मौसम विभाग कहना है कि देहरादून में 50 एमएम, पंतनगर में 38.8 एमएम, मुक्तेश्वर में 64 एमएम नई टिहरी में 50 एमएम की बारिश रिकार्ड की गई है।