मुंबई में बारिश का कहर, सड़कों पर फंसी गाड़ियां

0
841

मुंबई में मूसलाधार बारिश से लोकल रेलवे सेवा बाधित हो गई है, लोकल ट्रेन में मुंबई के कामकाजी नागरिक 3-3 घंटे से फंसे हैं। माहिम से दादर तक रेलवे ट्रैक पानी में डूब गया है, सड़कों पर पानी जमा होने के कारण गाड़ियां और लोग फंस गए हैं।

mumbai rain

मुंबई में भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट किया गया। वर्ली-बांद्रा सी लिंक पर रोका गया ट्रैफिक फिर से शुरु कर दिया गया है। एयरपोर्ट पर उड़ाने रोकी गई थी लेकिन  फिर चालू कर सब  नॉर्मल कर दिया गया है। अभी भी हो रहीं तेज बारिश का दौर जारी है, दो उड़ाने रद्द कर दी गई और तीन को अहमदाबाद डाइवर्ट कर दिया गया था। स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट के दफ्तर पहुंचे सीएम फडणवीस ने कहा, ‘सभी सरकारी दफ्तरों को आदेश दिया गया है कर्मचारियों को जल्दी छुट्टी दे दी जाए, साथ ही निजी ऑफिस में काम करने वाले लोग भी जल्दी घर लौट जाएं।’ मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि बेहद जरूरी काम न हो तो लोग अपने घरों में रहें, हाईटाइड को देखते हुए लोगों को एहतियात बरतने को कहा गया हैं।

आपको बता दें कि इस साल 2005 के बाद यह सबसे मूसलाधार बारिश हुई है।मुंबई के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।