प्रदेश में भारी बारिश के आसार, अलर्ट जारी 

0
464
गोपेश्वर, मौसम विज्ञान विभाग देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार पांच व छह अगस्त को उत्तराखंड में कहीं-कहीं विशेषकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल, पौड़ी एवं देहरादून जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद चमोली जिले में अलर्ट जारी किया है।
सोमवार और मंगलवार को भारी वर्षा के पूर्वानुमान के मद्देनजर जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने सभी अधिकारियों सहित पुलिस थाना, चैकी प्रभारियों, ग्राम विकास व ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों, राजस्व उप निरीक्षकों, क्यूआरटी टीमों को 24 घंटे चोकन्ना रहने, क्षेत्र में हो रही वर्षा तथा किसी भी तरह घटना की सूचना कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने एनएच, लोनिवि, एडीबी, पीएमजीएसवाई अभियंताओं को सभी भू-स्खलन संभावित सड़कों पर मय आपरेटर के जेसीबी की तैनाती  करने और सड़क पर मलबा, बोल्डर आने पर तत्काल सड़क खुलवाने की कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए हैं।
रविवार को कंचनगंगा का जलस्तर बढ़ने से करीब चार घंटे तक वाहनों की आवाजाही बाधित रही। सीमा सड़क संगठन की ओर से हाईवे पर पत्थरों का भरान करने के बाद वाहनों की आवाजाही सुचारु हो पाई। हालांकि यहां अभी भी बार-बार वाहन फंस रहे हैं।
भारी बारिश से शुक्रवार रात को करीब 12 मीटर तक हाईवे बह गया था। सोमवार को गंगा का जलस्तर कम होने के बाद बीआरओ ने यहां पत्थरों का भरान कर वाहनों की आवाजाही शुरु करवाई थी। लेकिन शनिवार रात को फिर बारिश होने से कंचनगंगा का जलस्तर बढ़ गया। जिससे रविवार को हाईवे अवरुद्ध रहा।
सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की ओर से कंचनगंगा में पत्थरों का भरान कर यात्रा वाहनों की आवाजाही सुचारु तो करवा दी गई है, लेकिन यहां बार-बार वाहनों की टायर फंस रहे हैं। जिससे यात्रा वाहनों की आवाजाही रुक-रुककर हो रही है। बदरीनाथ थाने के थानाध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने बताया कि कंचनगंगा में हाईवे का काफी हिस्सा बह गया है। जिससे यहां वाहनों की आवाजाही सुचारु करवाना मुश्किल बना हुआ है। हाईवे के दोनों ओर से यातायता को व्यवस्थित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।