दस दुकानों सहित कई वाहन बहे, अलर्ट जारी

    0
    511
    rain alert

    देहरादून/चमोली, पर्वतीय जिलों में बारिश आफत बनती जा रही है। सोमवार तड़के चमोली जिले के थराली में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ। थराली तहसील के ग्राम रतगांव में सोमवार तड़के करीब तीन बजे बादल फटने से 10 से 15 दुकानें, तीन बोलेरो, 03 मैक्स, एक कार, तीन बाईक बहने की सूचना है। किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है। वहीं तहसील घाट के अन्र्तगत ग्राम कुंडी में पांच भवन क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। ग्राम मोखमल्ला में 10 भवन तथा दो भैंस बहने की सूचना मिली है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावन जताई है।

    घटना की सूचना मिलते ही डीएम आशीष जोशी ने सभी जिला स्तरीय आईआरएस टीम के अधिकारियों के साथ सुबह चार बजे जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र में आपात बैठक बुलाकर स्थिति की समीक्षा की और थराली आईआरएस टीम को तुरन्त राहत बचाव के लिए रवाना होने के निर्देश दिए। बदरीनाथ हाइवे बंद होने और खुलने का क्रम चल रहा है। इससे बदरीनाथ व हेमकुंड यात्री इन स्थानों पर रुककर रास्ता खुलने का इंतजार करना पड़ रहा। जिले अन्य 32 मार्ग अवरूद्ध है।

    उधर, बारिश के कारण प्रदेश की तमाम सड़के अवरुद्ध है। राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र के रिपोर्ट के अनुसार पिथौरागढ़ जिले में कुल 19 सड़के के अवरूद्ध है। जिले में बारिश से प्रभावित कुल 77 परिवार के 295 सदस्य राहत शिविर में रह रहे है।
    उत्तरकाशी जिले में ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 108) मलवा आने से नलौडा के पास अवरूद्ध हो गया है। एनएच 94 भी मलवा आने से डाबरकोट के पास अवऱद्ध है। वहीं ​टिहरी में बारिश के कारण 02 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध है जिन्हें खोले जाने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि पौड़ी जिले में 04 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है। बागेश्वर जिले में 11 मार्ग यातायात के लिए अवरूद्ध है। अवरुद्ध सड़को को खोलने जाने का प्रयास किया जा रहा है।

    एक बार फिर से मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावन जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार खासकर उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा के आसार हैं।