उत्तराखंड के कई जिलों में चार दिन तक भारी बारिश के आसार

0
1060
बारिश
उत्तराखंड के कई जिलों में अगले चार दिन तक हल्की से भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने इस आशय का पूर्वानुमान जारी करते हुए प्रदेशवासियों को अलर्ट किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 06 जुलाई को राज्य के पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी और देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 07 जून को देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग तथा उत्तरकाशी जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है जबकि पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ तथा चमोली जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है।
उन्होंने बताया कि 08 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है। इसी तरह 09 जुलाई को भी पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, देहरादून तथा पौड़ी जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।