चमोली 128 गांव बर्फवारी से लबालब, हाईवे समेत दस मोटर मार्ग बाधित

0
690
चमोली जिले में सोमवार से हो रही वर्षा और बर्फवारी के कारण जिले के 128 गांव बर्फबारी से लबालब हो गये है। बदरीनाथ व मलारी हाईवे समेत दस मोटर मार्ग भी अवरुद्ध चल रहे हैं। वर्षा और हिमपात के कारण जनपद में शीतलहर चल रही है जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लोगों का घरों से निकला दूभर हो गया है। जोशीमठ विकास खंड समेत गैरसैंण के दो तथा नारायणबगड़ के दस गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित चल रही है।
आपदा परिचालन केंद्र चमोली से मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के अधिकांश गांव बर्फबारी से ढके हुए हैं। जनपद में शीत लहर चल रही है। यातायात के लिए अवरुद्ध मोटर मार्ग को खोलने का कार्य चल रहा है। जिन स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित चल रही है उसे ठीक करने में कर्मचारी जुटे हुए हैं। जोशीमठ, चोपता, औली, बदरीनाथ, हेमकुंड, मलारी, घांघरिया में एक से दो फीट तक बर्फवारी होने की सूचना मिली है। मंगलवार को भी चमोली जिले के ऊंचाई वाले स्थानों में हिमपात जारी है। निचले स्थानों पर रुक-रुक कर वर्षा हो रही है।
यह है जनपद में बर्फबारी की स्थिति
चमोली जिले के जोशीमठ ब्लाॅक के 60 गांव, दशोली के 12, पोखरी के आठ, गैरसैंण के चार, थराली के 34, घाट के दस गांवों समेत 128 गांव में भारी हिमपात हुआ है।
मोटर मार्ग की स्थिति
जिले में बर्फबारी के कारण जोशीमठ-औली, जोशीमठ-परसारी, जोशीमठ-नृसिंह मंदिर, सलूड-डुंग्रा, दीवालीखाल-भरारीसैण, लोहजंग-वाण, कर्णप्रयाग-गैरसैण हाईवे, जोशीमठ-मलारी हाईवे, गोपेश्वर-चोपता मोटर मार्ग भारी हिमपात के कारण अवरुद्ध चल रहे हैं।
चमोली जनपद में रिकार्ड की गई वर्षा
जिले के विभिन्न तहसीलों में जो वर्षा रिकार्ड की गई है उसमें सबसे अधिक वर्षा चमोली तहसील में 24.6 मिमी, जोशीमठ में 18, कर्णप्रयाग में 11, पोखरी मे आ गैरसैंण में नौ, थराली में 3.5 व घाट तहसील में 10 मिमी वर्षा हुई है।