गोपेश्वर, चमोली में रसुबह ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। इससे जिले के तापमान में गिरावट आ गई है। हालांकि दोपहर बार मौसम साफ होने से लोगों को ठंड से राहत मिली।
जिले के औली,कांचुला खर्क,चोपता समेत उंचाई वाले स्थानों में रविवार को बर्फबारी हुई। बर्फबारी को देखले के लिए औली और चोपता क्षेत्र में पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों का भी हुजूम उमड़ा रहा। बर्फबारी से सड़क बंद हो गई,जिससे औली जाने वाले पर्यटकों को करीब तीन किमी की पैदल दूरी बर्फ में चलकर पार करनी पड़ी। वहीं चोपता क्षेत्र में हुई बर्फवारी से चमोली-ऊखीमठ मोटर मार्ग भी बंद हो गया है। इससे चोपता जा रहे पर्यटकों को आधे रास्ते से ही बैरंग लौटना पड़ा। दिल्ली से चोपता घूमने आए अविनाश और दीपक का कहना है कि उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को लेकर व्यवस्थाएं चाक-चौबंध किए जाने की जरूरत है। क्योंकि चमोली जनपद को प्रकृति ने काफी सौंदर्य दिया है। यदि योजनाबद्ध तरीके से चमोली में पर्यटन को लेकर कार्य किया जाता है तो स्थानीय लोगों को भी इससे लाभ मिलेगा।