कैंची, बल्दियाखान, सोनगांव तक पड़ी बर्फ, आवागमन प्रभावित

0
460
बर्फबारी

नैनीताल और आसपास शुक्रवार को भी बर्फबारी जारी रही। पहाड़ों पर रात्रि से लेकर शुक्रवार दोपहर बाद तक रुक-रुककर बर्फबारी होती रही। इस दौरान नैनीताल नगर में एक से दो फिट तक बर्फ जमी, जबकि नगर से 10 किलोमीटर दूर ताकुला बल्दियाखान तक यानी समुद्र सतह से एक हजार, 500 मीटर की ऊंचाई तक भी बर्फ गिरी।

ज्योलीकोट में भी एक दौर में हल्के बजरी जैसे हिमकण गिरे। उधर भवाली नगर भी बर्फ से पटा रहा, जबकि भवाली-अल्मोड़ा राजमार्ग पर कैंची तथा भीमताल के पास सोनगांव तक बर्फ गिरने का समाचार है। इससे नैनीताल-हल्द्वानी, नैनीताल-भवाली, भवाली-अल्मोड़ा, गागर व भीमताल मार्गों पर भी वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ। नैनीताल नगर में भी वाहन नहीं चल पाए।

अधिक बर्फबारी की वजह से नगर के विद्युत आपूर्ति के साथ ही पेयजल की आपूर्ति भी लगातार दूसरे दिन ठप रही। साथ ही कमोबेश सभी कंपनियों की इंटरनेट सेवाएं भी बुरी तरह से प्रभावित रहीं। लोगों के इंटरनेट वाई-फाई भी बिजली न होने के कारण नहीं चल पाए। अधिक बर्फबारी को देखते हुए लोग 1995 की भारी बर्फबारी को याद कर रहे हैं। हालाकि हालिया वर्षों में 2013, 2014 व 2019 में भी नगर में अच्छी बर्फबारी हुई थी, खासकर 2013 में 16 मार्च को भी नगर में काफी अधिक बर्फबारी हुई थी।