बद्रीनाथ में हुआ हैलीकाॅप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत

0
1132
बद्रीनाथ से देहरादून के लिए तीर्थयात्रियों को लेकर जा रहा एक हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में हेलीकाप्टर के चीफ पायलट लाम्बा भी घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, सुबह बद्रीनाथ से देहरादून के लिए तीर्थयात्रियों को लेकर जा रहा एक हेलीकाप्टर टैक ऑफ करते वक्त अपना नियंत्रण खो बैठा और हादसे का शिकार हो गया। चमोली की  एसएसपी ‌तृप्ति भट्ट ने बताया कि हादसे में ब्लेड से कटने के कारण इंजीनियर की मौत हो गई।जबकि पायलट घायल हो गए। सभी तीर्थयात्री सकुशल बताए जा रहे हैं और वो अपने गंतव्य के लिये सड़क के रास्ते निकल गये हैं। ये हेलीकाॅप्टर मुंबई की कैस्टल ऐवियशन का है। हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई।
मुख्य सचिव श्री एस रामास्वामी ने कमिशनर गढ़वाल श्री विनोद शर्मा को दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जाँच के आदेश दिए हैं। कमिशनर गढ़वाल ने बताया कि एसडीएम जोशीमठ इसकी जाँच करेंगे । डीजीसीए को इस घटना की सूचना दी गयी है ।