सड़क सुरक्षा: हेलमेट पर वार्निंग खत्म, एक्शन शुरू

0
694
नाबालिग
Representational Image

(देहरादून) दुपहिया पर बिना हेलमेट पीछे बैठाने वाली सवारी पर बार-बार दिया जा रहा वार्निंग पीरियड शनिवार को खत्म हो गया। वार्निंग पीरियड खत्म होते ही सीपीयू ने शनिवार से शहर भर में दुपहिया पर पीछे बिना हेलमेट बैठने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। इस दौरान काफी संख्या में दुपहिया वाहनों के पीछे बैठने वाले लोग बिना हेलमेट के मिले। इस दौरान कई के चालान काटे गए तो दस्तावेज न रखने वाले वाहन चालकों के वाहन भी सीज कर दिए गए।

शहर में लगाातार बढ़ते जा रहे सड़क हादसे और ऐसे हादसों में लगातार जा रही जानों के बाद पुलिस ने दुपहिया पर पीछे बैठने वाली सवारी के लिए भी हेलमेट अनिवार्य कर दिया। हांलाकि इससे पूर्व हाईकोर्ट भी पूर्व में आदेश जारी कर चुका था। हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में यातायात पुलिस ने पूर्व में सूचना जारी कर दी थी कि 11 अगस्त से दुपहिया पर पीछे बैठने वालों के लिए भी हेलमेट अनिवार्य होगा। परिचालक के हेलमेट न पहनने पर वाहन स्वामी का चालान काटा जाएगा।

चालान का भुगतान न किए  जा सकने पर पुलिस वाहन चालक व वाहन के दस्तावेज जब्त करेगी। लेकिन, अगर किसी वाहन चालक के पास मौके पर दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं होंगे तो ऐसे चालक का वाहन सीज कर दिया जाएगा। अपनी पूर्व सूचना के आधार पर सीपीयू ने शनिवार से हेलमेट न पहनने वाले परिचालकों के खिलाफ सुबह से ही अभियान शुरू कर दिया। अभियान के तहत शहर के लगभग सभी मुख्य चौराहों और मार्गाे पर सीपीयू अपने रिकार्डिंग उपकरणों के साथ तैनात रही और परिचालकों को बिना हेलमेट ले जाने वाले चालकों के चालान काटे। शहर के मुख्य चौराहों पर शनिवार को सीपीयू फुल एक्शन में दिखाई दी। एसपी ट्रैफिक लोकेश्वर सिंह ने कहा कि बिना हेलमेट परिचालक के खिलाफ पुलिस का यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा।
हेलमेट की दुकानों पर लगी लोगों की भीड़

शनिवार को परिचालक के लिए हेलमेट जरूरी होने और सुबह होते ही पुलिस के अभियान के बाद अचानक की शहर की हेलमेट की दुकानों पर लोगों की भीड़ लग गई। रोजाना आम दिनों में इक्का दुक्का हेलमेट बेचने वाले दुकानदारों ने आज दर्जनों के हिसाब से हेलमेट बेचे। इस दौरान दुकानों में बच्चों के लिए हेलमेट लेने वालों की भी भीड़ लगी रही। हेलमेट खरीदने वालों की मानें तोे अन्य आज जल्दबाजी में हेलमेट खरीदने पर उन्हें हेलमेट के लिए कुछ ज्यादा रुपया भी खर्च करना पड़ा है।
स्कूली बच्चों में मची रही भगदड़

पुलिस को देखकर हेलमेट पहनने वाले स्कूली बच्चों और अन्य लोगों में आज दूसरे कारणोें से भगदड़ मची रही। आज परिचालक को बिना हेलमेट ढो रहे परिचालक पुलिस से बचने के लिए इधर उधर की गलियों में गाड़ी ले जाते दिखाई दिए। अक्सर देखने में आता है कि स्कूली बच्चे व नियमों के पालन की आदत न रखने वाले युवा दुपहिया पर चलते समय हेलमेट तो रखते हैं, परन्तु यह हेलमेट उनके सिर पर नहीं हाथ में थमा होता है। पुलिस को देखकर चालान से बचने के लिए कुछ देर के लिए वे हेलमेट पहनते हैं। परन्तु शनिवार को उनका यह तरीका काम नहीं आया।