देहरादून, दुपहिया पर बिना हेलमेट पीछे बैठाने वाली सवारियों पर अब पुलिस प्रशासन सख्ती बरतने जा रहा है। इसी के तहत जहां पहले वार्निंग दी गई वहीं, अब विभाग ने एक्शन मूड में आते हुए कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है। इस पूरी प्रक्रिया के चलते अब किसी से लिफ्ट लेकर अपने गंतव्य तक पहुंचना भी आसान नहीं रहेगा। लिफ्ट लेने वाले लोगों को हेलमेट न होने की सूरत में पैदल ही परेड करनी होगी।
हेलमेट को लेकर वार्निंग पीरियड खत्म होते ही सीपीयू ने शहर भर में दुपहिया पर पीछे बिना हेलमेट बैठने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाना शुरू कर दिया है। इस दौरान कई के चालान काटे जा रहे हैं, तो दस्तावेज न रखने वाले वाहन चालकों के वाहन भी सीज किए जा रहे हैं। दरअसल, शहर में लगाातार बढ़ते जा रहे सड़क हादसे और ऐसे हादसों में लगातार जा रही जानों के बाद पुलिस ने दुपहिया पर पीछे बैठने वाली सवारी के लिए भी हेलमेट अनिवार्य कर दिया है। इसी के तहत अब विभाग यह कार्रवाई कर रहा है। कुल मिलाकर इस पूरी प्रक्रिया में लिफ्ट लेना भी अब लोगों के लिए मुश्किल हो जाएगा।
लिफ्ट से काम चलाने वालों को भी लेना होगा हेलमेट
पीछे बैठी सवारियों के लिए हेलमेट अनिवार्य होने के बाद अब शहर में लिफ्ट मांगना और देना भी मुश्किल हो जाएगा। अब अगर किसी को दुपहिया पर लिफ्ट लेनी हो तो उसे भी दिल्ली की तर्ज पर शहर की सड़कों पर हाथ में हेलमेट लेकर पैदल चलना होगा। निम्न वर्गीय और मध्यम वर्गीय लोगों खासकर युवाओं और बच्चो में लिफ्ट लेकर यहां से वहां जाना एक पुराना शौक और शायद कभी जरूरत भी रहा है। अक्सर शहर की सड़कों पर चलते समय हाथ देकर दुपहिया को रोकने का प्रयास करते कई लोग मिल जाते हैं। दूसरों को दोपहर की भरी तपतपाती धूप में पसीने से परेशान और बेहाल देख कई बार दुपहिया वाहन चालक गाड़ी रोक देते हैं। लिफ्ट मांगने वालों में ज्यादातर बच्चे और युवा ही होते हैं परन्तु कई बार बुजुर्ग लोग भी लिफ्ट मांगते दिखाई देते हैं। परन्तु अब दुपहिया में पीछे बैठने वाली सवारी के लिए भी हेलमेट अनिवार्य हो जाने के बाद शहर में लिफ्ट मांगना आसान नहीं होगा। दरअसल पीछे बैठी सवारी के हेलमेट न पहनने पर चालान, दस्तावेज जब्तीकरण और वाहन सीज की कार्रवाई चालक/वाहन स्वामी के साथ ही होनी है। ऐसे में पुलिस की कार्रवाई का शिकार होने से बचने के लिए वाहन चालक लिफ्ट देने से बचना ही पसन्द करेंगे। या फिर लिफ्ट मांगने की चाह रखने वालों को दिल्ली की तर्ज पर हेलमेट लेकर ही पैदल सड़क पर चलना होगा।