बेरोजगार युवाओं को योजना से जोड़ने को हेल्प डेस्क स्थापित

0
771

देहरादून। सेवायोजन विभाग ने कौशल विकास के जरिए पहाड़ के पलायन से निजात दिलाने के लिए प्रदेश सरकार की योजना पर अमल करना शुरू कर दिया है। कौशल विकास के साथ समायोजित होते ही विभाग ने बेरोजगार युवाओं को कौशल विकास योजना से जोड़ने के लिए एक विशेष हेल्प डेस्क की स्थापना की है। इस डेस्क को देहरादून समेत गढ़वाल के सभी जनपदों के बेरोजगार युवाओं को योजना से जोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी है।

कैबिनेट ने प्रदेश के कौशल विकास कार्यक्रम को सेवायोजन विभाग के साथ समायोजित किया है। इसके बाद क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह (गढ़वाल मंडल) ने सेंट्रल इंप्लायमेंट काउंसलर रोहित के नेतृत्व में हेल्प डेस्क का गठन किया है। डेस्क को गढ़वाल के सभी जनपदों के बेरोजगार युवाओं प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी पीएमकेवीवाई, सेवायोजन सहायता के बारे में आवश्यक जानकारियां देगा और उन्हें योजना से भी जोड़ेगा।
कुशल एप, एनसीएस पोर्टल से भी जुड़ेंगे
कौशल विकास के तहत कुशल एप तैयार किया है। एप में युवा कौशल विकास योजनाओं से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां रहती हैं। वहीं, रोजगार संबंधी नेशनल करियर सर्विस (एनसीएस) पोर्टल पर भी बेरोजगार युवाओं का पंजीकरण कराया जाएगा। ताकि विभाग की हर एक सूचना लाभार्थी तक पहुंच जाए। साथ ही उन्हें तकनीक से भी जोड़ा जा सके। इसके साथ ही राजधानी देहरादून में सेवायोजन एवं कौशल विकास विभाग की ओर से 6 दिसंबर को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस समेत चार कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। ये चार कंपनियां 395 पदों पर साक्षात्कार लेंगे। सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने कहा कि रिलायंस इंश्योरेंस के लिए पात्रता 30-45 वर्ष, स्नातक, एसबीआइ इंश्योरेंस के लिए 20-45 वर्ष, इंटरीमीडिट, इंप्लाविलेटी ब्रिज (देश के किसी भी क्षेत्र) के लिए 18-21 वर्ष, आटोमोबाइल में केमिकल मैकेट्रोनिक्स डिप्लोमा पात्रता निर्धारित है। बताया कि मेले का समय प्रात: 10 बजे शुरु होगा। अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण-पत्र, छायाप्रति, पासपोर्ट फोटो एवं आइडी लेकर आना अनिवार्य है।