दून के पांच अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल रन

0
591
कोरोना वैक्सीन
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से शनिवार को कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का ड्राई रन गांधी शताब्दी अस्पताल, रायपुर सीएचसी, खुडबुडा स्थित अर्बन हेल्थ सेंटर रानीपोखरी और डोईवाला केंद्रों पर किया गया। प्रत्येक केंद्र पर 25-25 हेल्थ केयर वर्करों को डोज देकर मॉक ड्रिल की गई।
सुबह नौ बजे मॉक ड्रिल शुरू हुई। यहां अप्वाइंटमेंट के तहत 25-25 स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण के लिए बुलाया गया। पोर्टल पर डाटा मिलान के बाद ड्राई रन के तहत उनका टीकाकरण किया गया। वैक्सीनेशन के दौरान लाभार्थी को एक सीट छोड़कर बैठने की व्यवस्था की गई । इसके बाद लिस्ट में नाम क्लीयर होने के बाद वैक्सीनेशन रूम में एंट्री दिया गया। एक बार में एक ही लाभार्थी को वैक्सीनेशन रूम में भेजा गया। ड्राई रन के लिए जिला अस्पताल, तीन ग्रामीण और एक निजी अस्पताल को चयनित किया गया। एसडीएम गोपाल राम बिनवाल और कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने इन केंद्रों का निरीक्षण किया।डीएम डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने समीक्षा बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
कार्यक्रम की राज्य प्रभारी निदेशक डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि राज्य में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की सभी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। वैक्सीन के उपलब्ध होते ही टीकाकरण किया जाएगा।