फिर से परदे पर हेमा-धर्मेंद्र की जोड़ी

0
968

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी एक बार फिर परदे पर लौटने की तैयारियों में हैं। मिली जानकारी के अनुसार, 70 और 80 के दशक की सबसे रोमांटिक कही जाने वाली जोड़ी एक नई फिल्म में काम कर रही है, जिसका नाम मैं तेरा आशिक है और इस फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली में शुरु होने जा रहा है।

शूटिंग के लिए धर्मेंद्र और हेमा, दोनों कुल्लू मनाली पंहुच चुके हैं। संयोग ये है कि कुल्लू मनाली में ही सनी देओल के बेटे करण देओल की लांचिंग फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ की शूटिंग चल रही है। मैं तेरा आशिक के निर्देशक स्वपन प्रधान ही फिल्म के हीरो हैं और हीरोइन के तौर पर स्नेहा उलाल हैं, जिनको सलमान खान की फिल्म लक में लांच किया गया था। वे सालों के बाद बालीवुड में वापसी कर रही हैं।

कहा जाता है कि इस फिल्म में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी स्नेहा के माता-पिता के रोल में हैं और ये फिल्म अगले साल जुलाई में रिलीज की जाएगी।