25 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

0
676

(ऋषिकेश) उत्तराखंड के चार धाम के साथ ही पांचवें धाम के रूप में विश्व विख्यात श्री हेमकुंड साहिब जो देश सहित विदेशों में रह रहे सिखों के पवित्र तीर्थस्थल स्थल है 2018 की यात्रा के लिए श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा हो गई है. गुरुद्वारा प्रबंधक  कमेटी ऋषिकेश के अनुसार इस साल  25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इसके बाद अक्तूबर महीने श्रद्धालु यहां दर्शन के लिये आ सकते हैं। हर साल यहां देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।2017 में यहाँ पिछले यहां एक लाख 30 हजार 900 के लगभग यात्रियों ने  यात्रा की थी।हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा ऋषिकेश के स्थानीय अध्यक्ष एवं उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा के अनुसार  पवित्र गुरूद्वारे के कपाट कि 25 मई को दोपहर 12:00 बजे खोले जाएँगे ।