कैंसर से लड़ रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। सिंहपर्णी नाम की जड़ीबूटी जो उत्तराखंड के पहाड़ों में भरपूर मिलती है। इससे कैंसर का इलाज संभव है। यूनीवर्सिटी ऑफ विंसर, कनाडा की रिचर्स के मुताबिक ये कीमो थैरिपी से सौ गुणा ज़्यादा असरदार है। सिंहपर्णी से न केवल कैंसर के सेल्स को खत्म किया जा सकता है बल्कि दूसरे सेल्स को बचाया जा सकता है।
एक प्रयोग के बाद हैरान कर देने वाले नतीजे सामने आए, सिंहपर्णी की चाय को दो दिन पीने से कैंसर का ट्यूमर मिटाया जा सकता है। इस नायाब चाय से कैंसर जैसी कई और बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है। सबसे बड़ा फायदा है कि इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है।
सिंहपर्णी सूरजमुखी के परिवार का है।सिंहपर्णी को अंग्रेज़ी में दंडेलाइन कहा जाता है। दंते लाइन यानि शेर का दांत।इसके नुकीले होने की वजह से,इस जानकारी को अपनी प्रियजनों से जरुर शेयर करें ताकि कैंसर से हो रही तकलीफ को दूर किया जा सके।