हाई कोर्ट मे सरकार से टिहरी बाँध प्रभावितो के लिये जल्द क़दम उठाने को कहा

0
779
हाईकोर्ट
FILE

उच्च न्यायालय ने आज टिहरी बांध प्रभावित संघर्ष समिती की मांगों पर उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव को टिहरी जिलाधिकारी की संस्तुति के आधार पर जल्द समाधान करने को कहा है ।

टिहरी बांध प्रभावित संघर्ष समिती ने यूनियन ऑफ इंडिया एवं अन्य के खिलाफ याचिका दायर करते हुए मांग रखी थी कि प्रतापनगर और गांजडा क्षेत्र के 15,500 लोगों को डैम बनने के बाद 80 किलोमीटर अधिक यात्रा करनी पड़ रही है जिसके कारण उन्हें एक लाख पच्चीस हजार रुपये प्रति परिवार 2010 से प्रतिपूर्ति के रूप में भुगतान किया जाए । समिति ने मांग की है कि तोलजीशेड, गांजडा व हुलाड़ी क्षेत्र के बीच एक एक आई.आई.टी.संस्थान खोले जाए । इसके अलावा अपनी आखिरी मांग में समिति ने गांजडा क्षेत्र की जनता के लिए धेन्तरी में 50 बैड का चिकित्सालय खोलने की मांग की है ।

समिति की इन मांगों पर टिहरी के जिलाधिकारी ने 26 फरवरी 2009 में प्रमुख सचिव और सरकार को संस्तुति भेजी थी ।आज उच्च न्यायालय में वरिष्ठ न्यायाधीश राजीव शर्मा की एकलपीठ ने मामले में जिलाधिकारी द्वारा की गई संस्तुति पर मुख्य सचिव से त्वरिय निर्णय लेने को कहा है । न्यायालय ने इसी के साथ मामले को निस्तारित कर दिया है ।