हरिद्वार कोर्ट परिसर में बढ़ाई सुरक्षा-व्यवस्था

0
835

हरिद्वार। रुड़की कोर्ट परिस में हुई गोली काण्ड के बाद हरिद्वार एवं रुड़की कोर्ट परिसर में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्थाओं को बढ़ाया गया। हरिद्वार कोर्ट में मैटल डिटेक्टर लगा दिए गए हैं। किसी भी व्यक्ति को बिना चेकिंग के परिसर के भीतर नहीं जाने दिया जा रहा है, कोर्ट परिसर में जिले भर से वादकारी मुकदमों की पेशी पर पहुंचते हैं। रुड़की कोर्ट परिसर में दिन दहाड़े हुई हत्या से पुलिस-प्रशासन चौकन्ना हो गया है, जिसके चलते हरिद्वार कोर्ट में सुरक्षा के चलते अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था को भी लागू कराया गया।

एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि कोर्ट एवं जेलों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। गैंगवार की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता। हरिद्वार पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार है, परिसर में दाखिल होने वाले लोगों को दिक्कतें तो आएंगी, लेकिन चेकिंग लगातार जारी रहेगी। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की है। कोर्ट परिसर में सुबह से ही गहमा गहमी का माहौल बना रहा। मुख्य गेट पर पुलिस की तैनाती रही। कोर्ट परिसर में दाखिल होने वाले वादकारियों की चैकिंग की गई। कोर्ट परिसर में पाॅलीथीन या बैंग ले जा रहे लोगों की भी चेंकिग की गई। पार्किंगं स्थल पर भी पुलिस की निगरानी रही। पार्किंगं स्थल को भी कोर्ट परिसर से कुछ दूरी पर ले जाया गया। रुड़की कोर्ट परिसर में हुए गोलीकाण्ड से सबक लेते हुए कोर्ट परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।