एचएनबी यूनिवर्सिटी के तुगलकी फरमान के बाद उच्च शिक्षा मंत्री का बयान

0
706

देहरादून, गढ़वाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एक तुगलकी फरमान के चलते प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्रों पर नए सत्र से एडमिशन की मार पड़ने वाली थी कि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि, “नए शिक्षा सत्र से पहले प्रदेश के सभी उच्च शिक्षा संस्थान श्रीदेव सुमन विवि से संबद्ध हो जाएंगे।” 

उन्होंने कहा कि, “गढ़वाल विवि के नए अधिनियम के लागू होने से कोई संस्थान प्रभावित नहीं होगा। न छात्रों का भविष्य खराब होने जैसी कोई समस्या का सामना करना पड़ेगा।”

एमकेपी कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में बतौर मुख्यातिथि धन सिंह रावत ने कहा कि गढ़वाल यूनिवर्सिटी के केंद्रीय यूनिवर्सिटी बनने के चलते नए सत्र से इस से संबंध कॉलेज में चल रहे कोर्स और सीटों पर संकट आ गया था, लेकिन आज खुद उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने इसके समाधान के संकेत दिए हैं और सभी कॉलेजों को श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी से एफ़िलेशन दिया जाएगा।