हिमाचल में डकैती के चार आरोपी चमोली पुलिस ने पकड़े

0
858

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जनपद के श्री बद्रीनारायण मंदिर में डकैती कर फरार चार अभियुक्तों को चमोली पुलिस ने गोपेश्वर में गिरफ्तार किया।

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक चमोली तृप्ति भट्ट ने बताया कि 29 जुलाई को कुछ अज्ञात लोगों ने हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के बद्रानारायण मंदिर में डकैती की थी। डकैत वहां से सोने की चार मुडंलिया, जिनकी कीमत तीन से चार लाख रुपये बताई गई है लेकर फरार हो गए थे। इस मामले में किन्नौर के थाना सांगला में मामला पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान सांगला पुलिस ने एक अभियुक्त नेपाली मूल के किशन को गिरफ्तार भी किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में पता चला कि इस मामले में संलिप्त उसके कुछ अन्य साथी नेपाल व उत्तराखंड भाग गए हैं। इनकी लोकेशन ट्रेस करने पर चार लोगों के चमोली जनपद में होने की जानकारी सामने आई थी।
इस पर थानाध्यक्ष गोपेश्वर कुंदन राम के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और विभिन्न स्थानों पर तलाशी की गई, जिसमें मामले के चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों में हस्ता, सचिन, गोगन बहादूर व कमल सार्की शामिल हैं।