एतिहासिक गौचर मेले की अंतिम बैठक संपन्न

0
1040

गोपेश्वर। भारत के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन 14 नवम्बर से चमोली जिले के गौचर में आयोजित होने वाले एतिहासिक मेले की अंतिम बैठक संपन्न हो गई। जिसमें मेले को संचालित करने के लिए विभिन्न कमेटियों को उनके दायित्व सौंपे गये है।
जिलाधिकारी चमोली की अध्यक्षा में संपन्न बैठक में डीएम ने सभी समितियों को निर्देश दिए हैं कि वे मेले के सफल संचालन के लिए 10 नवम्बर तक सभी व्यवस्थाओं का चाक-चौबंद करें। जिलाधिकारी ने कहा कि गौचर मेला एक एतिहासिक व राज्य मेला है। जिसके सफल आयोजन के लिए सभी की सहभागिता अपेक्षित है। मेला समिति के अंतर्गत गठित सभी समितियों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत गौचर मेले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिये।
मेले के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, अतिथियों के स्वागत, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था, खेलकूद, गोष्ठियों का आयोजन, स्वास्थ्य शिविर, बिजली, पानी, सफाई आदि की व्यवस्था को भी समय से ठीक करने के निर्देश समितियों को दिये गये है।
बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष गौचर मुकेश नेगी, अपर जिलाधिकारी ईला गिरि, सीटीओ वीरेन्द्र कुमार, एसडीएम/मेलाधिकारी केएन गोस्वामी, एसडीएम योगेंद्र सिंह, डीडीओ आनंद सिंह, सीईओ एलएम चमोली, एसीएमओ डॉ पंकज जैन, जिला पर्यटन विकास अधिकारी एसएस यादव सहित समितियों के अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।