स्वच्छ्ता अभियान के जरिये दिया स्वच्छ होली का संदेश

0
556

डोईवाला- पेन-इंडिया फाउंडेशन के बैनर तले संचालित निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल के नौनिहालों ने स्वच्छता अभियान चलाया। बच्चों ने स्कूल के निकट स्थित मैदान की साफ-सफाई कर स्वच्छ होली का भी संदेश दिया।

निशुल्क संचालित पेन-इंडिया स्कूल के नौनिहालों ने होली से पूर्व स्वच्छता अभियान चलाया। स्कूल के बच्चों ने स्कूल से होते हुए बौराड़ी चौक, सपेरा बस्ती होते हुए पुन: स्कूल तक स्वच्छता अभियान चलाया। पेन-इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक अनूप रावत ने कहा की शिक्षा के साथ जरूरी है कि बच्चों को समाज के प्रति उनके कर्तव्यों की भी जानकारी दी जाए। स्वच्छता अभियान भी इसका एक हिस्सा है। पेेेन-इंडिया स्कूल की ओर से हर महीने के दूसरे व चौथे शनिवार या रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। इससे बच्चों के साथ-साथ स्थनीय लोगों में भी स्वच्छता के प्रति जागरुकता बढ़ रही हैै।

निदेशक संतोष बुड़ाकोटी ने कहा कि, “त्योहारों पर घरों में विशेष साफ-सफाई की की परंपरा है। जरूरी है कि सिर्फ अपने घरों तक ही सीमित न रहें, अपने क्षेत्र को सभी साफ रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। हर बार की तरह स्वच्छ्ता अभियान में बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी शामिल हुए।”

स्वच्छ्ता अभियान में वॉंलंटियर शिक्षिका ऋतु शर्मा, दीपालिका नेगी सहित अभिभावक भावना, रानो, छाया, कामिनी, हिना आदि ने भी सहयोग दिया।