हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ ने हरिद्वार में किया रुद्राभिषेक

0
1965

हरिद्वार, हॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर विल स्मिथ हरिद्वार में हरिहर आश्रम कनखल में महामृत्यंजय भगवान का रुद्राभिषेक कर पूजा अर्चना की, वे मंगलवार को ही हरिद्वार पहुंच कर हरकी पौड़ी पर गंगा आरती में शामिल हुए।

हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ अपने जीवन के अधूरे सपनों या कहे इच्छाओं को पूरा करने के लिए विश्व के भ्रमण पर निकले हैं। विल स्मिथ ने प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी से अपनी जन्मपत्री बनवाई।

ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी ने बताया कि, “विल स्मिथ से आध्यात्म ज्योतिष, गंगा और हरिद्वार पर विस्तृत चर्चा की। जिसमें उन्होंने जन्मपत्री भी बनवाई। जिसमें शनि ग्रह दोष थे, जिनका उपाय कराया और महामृत्यंजय का रुद्राभिषेक भी कराया।”

वर्ष 1990 में लोकप्रिय टेलीविजन सीरीज द फ्रेश प्रिंस ऑफ बेल एयर से प्रसिद्धि पाने वाले स्मिथ ने अनेक ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अभिनय किया है। स्मिथ की कुछ प्रसिद्ध फिल्मों में बैड बॉयज, बैड बॉयज इंडीपेंडेंस डे, मैन इन ब्लैक, मैन इन ब्लैक आय, रोबोट, द परस्युट ऑफ हैपीनेस, आय एम लेजेंड, हैनकॉक, वाइल्ड वाइल्ड वेस्ट, एनिमी ऑफ द स्टेट, शार्क टेल, हिच और सेवन पाउंड्स शामिल हैं। इसके बाद उन्होंने गंगा के विषय पर चर्चा की और गंगा आरती में संध्याकालीन शामिल हुए।

विल स्मिथ अपने इस विश्व भ्रमण पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बना रहे हैं। जिसके लिए उनकी पूरी टीम दो दिन से हरिद्वार में है। ऐसे विश्व स्तरीय अभिनेता का हरिद्वार आध्यात्म व मां गंगा को फिल्माना निश्चित तौर पर पर्यटन और तीर्थाटन को विश्व स्तरीय लाभ देना है। अमेरिकी अभिनेता विलियार्ड क्रिस्टोफर उर्फ विल स्मिथ की प्रसिद्धि का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अप्रैल 2007 के न्यूजविक ने उन्हें इस ग्रह का सबसे शक्तिशाली अभिनेता करार दिया था। स्मिथ को चार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स और दो एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए नामित किया जा चुका है। इसके अलावा अनेक ग्रैमी अवॉर्ड्स भी स्मिथ के खाते में हैं।