होली के रंगों से बदरंग होने से बचे, अपनाएं यह घरेलू नुस्खे

0
630

होली के रंग यू तो खुशियां लेकर आते हैं लेकिन आजकल बाज़ार में केमिकल वाले रंग बेचे जाते हैं जिससे बालों के साथ-साथ चेहरे को बहुत नुकसान पहुंचता है।लेकिन कुछ घरेलू नुस्खों से आप होली के रंगों से होने वाले साइडइफेक्ट को कम कर सकते हैं।होली के रंगों से त्वाच में खुजली हो सकती है, आंखों की रोशनी कम हो सकती है और बाल भी झड़ सकते हैं।

होली खेलने से पहले कुछ सावधानियां बरतने से हम इन नुकसानों से बच सकते हैः

  • होली खेलने से पहले शरीर मे तेल लगा सकते हैं।
  • सन्सक्रीन लगाना भी असरदार होगा, इससे शरीर और त्वचा पर रंग का असर नहीं होगा और रंग छुड़ाने में आसानी होगी।
  • होली खेलने से पहले कपूर या नारियल का तेल लगाए क्योंकि यह रंगों में मौजूद केमिकल के असर को कम कर देता है।
  • होली खेलते वक्त शरीर से चिपकने वाले कपड़े ना पहने इससे होली का रंग शरीर के अंदर नहीं जाएगा।
  • ऐसे कपड़े पहने जिससे रंग आसानी से निकल जाए, आपको ज्यादा नुकसान ना हो।
  • होली खेलने के लिए हल्के रंगों का इस्तेमाल करे, इनमें कैमिकल कम होने की संभावना होती है।काला,हरा,लाल और चमकीले रंगों मे मिलावट के ज्यादा आसार होते है।
  • होली में हर्बल रंगों का इस्तेमाल करें।कैमिकल युक्त रंग और गुलाल ना खरीदें।

अगर आप इस होली में रंग खेलने वाले हैं तो यह घरेलू नुस्खे अपनाकर रंगों से होने वाले नुकसान से बच सकते हैं।