होमगार्ड और पीआरडी जवानों को मिलेगी ट्रेफिक की कमान

0
697

रुद्रपुर- यातायात पुलिस कर्मियों की मदद अब पीआरडी और होमगार्ड जवान भी करेंगे। ऊधमसिंह नगर पुलिस इस बाबत पीएचक्यू को प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर रही है। सहमति मिलते ही होमगार्ड और पीआरडी जवानों को पुलिस लाइन में एक-एक सप्ताह का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। सड़क हादसों में ऊधमसिंहनगर पहले स्थान पर है। हर साल यहां पर 300 से अधिक लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत होती है। ऐसे में जिले के जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता और खटीमा थाना क्षेत्र में यातायात व्यवस्था में जुटे यातायात पुलिस कर्मियों की कमी भी है। हालांकि होमगार्ड भी यहां यह जिम्मेदारी संभाले हैं, लेकिन वे नाकाफी हैं। इसे देखते एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने उक्त योजना बनाई है। जिले में करीब 550 होमगार्ड और 400 के करीब पीआरडी जवान हैं। इन्हें पुलिस लाइन में एक सप्ताह का यातायात का प्रशिक्षण देने के बाद जिलेभर में यातायात पुलिस की मदद के लिए तैनात किया जाएगा।एसेसपी कृष्ण कुमार वीकेने कहा कि होमगार्ड और पीआरडी जवानों को यातायात व्यवस्था ड्यूटी में लगाया जाएगा। उन्हें पुलिस लाइन में ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इसके लिए पीएचक्यू को प्रस्ताव बनाकर भेजा जा रहा है।