सीमांत क्षेत्र के लिए दस दिवसीय होमस्टे परियोजना का प्रशिक्षण शुरु

0
595

गोपेश्वर, पर्यटन विभाग चमोली के तत्वावधान में सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अंतर्गत दस दिवसीय क्षमता विकास एवं कौशल विकास कार्यक्रम शिविर का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख जोशीमठ प्रकाश रावत ने किया।

इस मौके पर ब्लाक प्रमुख जोशीमठ प्रकाश रावत ने प्रशिक्षणार्थियों को होमस्टे परियोजना पर जानकारी देते हुए कहा कि सीमांत जोशीमठ ब्लॉक में खासकर ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होमस्टे परियोजना कारगर साबित हो रही है। जिसमे देसी विदेशी पर्यटकों को ग्रामीण परिवेश में रहकर वो सबकुछ मिल रहा जो उनके लिए एक नया अनुभव होता है।

बीएडीपी के तहत चलाए जा रहे इस 10 दिवसीय क्षमता विकास शिविर में सीमांत ब्लॉक के दूरस्थ गांव करछों, रेगड़ी, बड़ागांव सहित कल्प घाटी के गांवों के प्रशिक्षणार्थी एवं होम स्टे संचालक भाग ले रहे हैं ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षणार्थियों को शनिवार को जोशीमठ के स्थानीय होमस्टे संचालकों के होमस्टे का भ्रमण करवाया गया साथ ही होटल विशेषज्ञ एवं पर्यटन व्यवसाय से जुड़े प्रशिक्षक सूरज कपरवांन, संजय कुवर, नंदू मार्तोलिया संदीप सिंह ने पर्यटन होटल प्रबंधन सहित अतिथि सत्कार और ग्रामीण पर्यटन के विभिन्न पहलुओं की जानकारियां भी दी।

पर्यटन अधिकारी चमोली विजेंद्र पांडे ने कहा की पर्यटन विभाग चमोली द्वारा प्रशिक्षण उपरांत सभी लाभार्थियों को हर संभव सहायता दी जाएगी एवं सभी लाभार्थियों को स्वयं का स्वरोजगार चलाने के लिए पर्यटन विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। कार्यक्रम में जर्नादन थपलियाल आदि मौजूद थे।