हापला घाटी में मवेशियों में तेजी से फैल रही खुरपका और मुंहपका बीमारी

0
507
चमोली
file

चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के हापला घाटी के गुंडम, कुलेंडू, नैल और नौली के पशुपालक इन दिनों खासे परेशान हैं। यहां चारों गांवों में मवेशी बड़ी संख्या में खुरपका और मुंहपका बीमारी की चपेट में हैं। इससे मवेशी चरान के लिए जंगल भी नहीं जा पा रहे हैं, जिससे पशुपालकों को मवेशियों की देखरेख के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।

ग्राम प्रधान सतेंद्र सिंह नेगी और पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य माहेश्वरी देवी का कहना है कि बीते डेढ़ माह से चारों गांवों में मुंहपका और खुरपका रोग से मवेशी पीड़ित हैं, जिससे ग्रामीणों को मवेशियों के भरण-पोषण में दिक्कतें होने लगी हैं। उन्होंने कहा कि गांव में वर्तमान तक पशुपालन विभाग की ओर से न ही जांच की गई है और न ही दवाई का वितरण किया गया है। ग्रामीण घरेलू उपचार के माध्यम से मवेशियों का उपचार कर रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मामले का संज्ञान लेकर गांव में पशु चिकित्सकों की टीम भेजकर मवेशियों का उपचार करवाने की मांग की है।