ऋषिकेश। आग लगने की घटना के वक्त लगभग 80 विदेशी सैलानी होटल में थे मौजूद। आग लगने से चारो तरफ मचा अफरा तफरी का माहौल हो गया। ऋषिकेश तपोवन क्षेत्र में दोपहर के वक्त आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया गनीमत यह थी कि पर्यटक जान बचा कर भागने में कामयाब रहे। घटना दोपहर का खाना बनाते हो किचन में आग लगने से हुई आपको बता दें कि मामले में घोर लापरवाही सामने आई है। 5 मंजिला होटल में छठी मंजिल पर टीन शेड डालकर किचन बनाया गया था और अग्निशमन की व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं थी। गनीमत यह रही कि दोनों होटल में जिनमें की एक होटल में लगभग 50 विदेशी पर्यटक और दूसरे में 30 विदेशी पर्यटक मौजूद थे जो कि आखिर विकरालता को देखते हुए अपना सामान कमरों में ही छोड़कर जान बचाकर भागे नरेंद्र नगर और ऋषिकेश से दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। होटल की बहुमंजिला इमारत ऐसी जगह पर थी जहां दमकल विभाग के वाहनों का जाना असंभव था गर्मियों की शुरुआत में ही इस तरह की घटना शासन प्रशासन और पर्यटन नगरी के होटलों की ओर सवालिया निशान लगाती है।