सुजैन खान ने दोनों बेटों, ऋतिक रोशन के साथ फ्रांस में मनाई छुट्टियां

0
615

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अक्सर अपने बच्चों और एक्स वाइफ सुजैन खान के साथ समय बीताने की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। हाल में सुजैन खान ने ऋतिक रोशन और उनके परिवार के साथ छुट्टियों की तस्वीरें साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। उनके दोनों बेटे ऋहान और ऋदान भी उनके साथ देखे गए। बॉलीवुड हस्तियां अपने नए साल की छुट्टी से वापस आ गई हैं, फिर भी उन्हें सोशल मीडिया पर अपनी छुट्टी से तस्वीरें पोस्ट करते देखा जा सकता है। सुजैन खान ने अपने दोनों बेटे व अपने एक्स हसबैंड ऋतिक रोशन और उनके परिवार के सदस्यों के साथ शानदार समय बिताया है। हाल ही में फ्रांस से लौटी सुजैन खान ने अपने ‘मार्डन फैमिली’ के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है। सुजैन ने कैप्शन में लिखा-‘मार्डन फैमिली, 2 लड़के, मां, पापा, कजिन्स, भाई, बहनें, ग्रांड पैरेंट्स, ग्रांड अंकल और आंटी और 2 दोस्त..नए बंधन और मुस्कुराहट, रोजमर्रा की जिंदगी मजबूत लगती है। साल 2020 में हम यहां है…इसे बेस्ट बनाने के लिए।

तस्वीर में सुजैन अपने ‘मार्डन फैमिली’ के साथ मस्ती करती हुई दिखाई दे रही हैं। तस्वीर में ऋतिक की बहन सुनैना और उनके चचेरे भाई एहसान और पश्मीना के साथ ऋतिक रोशन और सुजैन हैं। उनके दोनों बेटे ऋहान व ऋदान और माता-पिता राकेश रोशन व पिंकी भी हैं। तस्वीरों में सुजैन खान, ऋतिक रोशन, उनके बेटे ऋहान और ऋदान, पिता राकेश रोशन व उनकी पत्नी पिंकी रोशन, ऋतिक की बहन सुनैना रोशन और उनके चाचा राजेश रोशन और उनकी पत्नी को पहाड़ों पर बर्फ का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है।
2000 में शादी करने वाले सुजैन खान और ऋतिक रोशन का 2014 में तलाक हो गया था। तलाक के बावजूद दोनों कपल को अक्सर अपने दो बेटों के साथ छुट्टियां मनाते देखा जा सकता है। ऋतिक रोशन और सुजैन खान एक दूसरे से अलग होने के बावजूद अच्छे दोस्त हैं। सुजैन दिग्गज अभिनेता संजय खान की बेटी और जायद खान की बहन हैं। वह फेमस इंटीरियर फैशन डिजाइनर हैं। पिछले साल ऋतिक रोशन की दो फिल्म ‘सुपर-30’ और ‘वॉर’ रिलीज हुई थी और दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया।