अगले साल शुरू होगी ऋतिक रोशन की ‘कृष 4’

0
721

इस साल जनवरी में रिलीज हुई फिल्म ‘काबिल’ के बाद ऋतिक रोशन की नई फिल्म को लेकर अटकलों का बाजार गरम रहा है। इन तमाम अटकलों के बीच अब ये साफ हो गया है कि ऋतिक रोशन की अगली फिल्म ‘कृष 4’ होगी, जिसकी शूटिंग अगले साल के शुरू में अमेरिका में शुरू होगी। ये बात ऋतिक के पिता और कृष सीरिज के निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन ने कही है।

उनका कहना है कि फिल्मर कागजी काम लगभग पूरा हो गया है और फिल्म की पटकथा का लेखन अंतिम दौर में है, जो अगले महीने तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद फिल्म की लोकेशन फाइनल करने के लिए राकेश रोशन और ऋतिक रोशन सितंबर के अंत में अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। राकेश रोशन इस सवाल को टाल गए कि ‘कृष 4’ में ऋतिक रोशन के साथ किसकी जोड़ी होगी। ‘कृष 2’ और ‘कृष 3’ में ऋतिक के साथ प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी बनी थी। चौथी सीरिज की हीरोइन के लिए जहां एक तरफ कटरीना कैफ के होने की चर्चा लंबे समय से चली आ रही है, वहीं ‘काबिल’ के बाद ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर इस रोल के लिए यामी गौतम का नाम उछालकर मामले को दिलचस्प बना दिया था।

राकेश रोशन ने इस सवाल को भी टाल दिया कि क्या 2018 में दीवाली के मौके पर ‘कृष 4’ का मुकाबला शाहरुख खान की अनाम फिल्म से होगा, जिसका निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं और शाहरुख खान इसमें बौने का रोल कर रहे हैं। इस साल जब बॉक्स ऑफिस पर राकेश रोशन की ‘काबिल’ का मुकाबला शाहरुख खान की ‘रईस’ से हुआ था, तो राकेश रोशन ने खुद कहा था कि ‘कृष 4’ को वे शाहरुख की फिल्म के साथ रिलीज करेंगे, लेकिन फिल्म के शेड्यूल को देखते हुए ये मुश्किल लग रहा है।