बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से अव्यवस्थाएं बढ़ीं

0
448
बदरीनाथ
Badrinath
गोपेश्वर। बदरीनाथ यात्रा में यात्रियों की परेशानियां भी बढ़ने लगी हैं।  धाम में जहां तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ने से यात्रियों को वाहनों की कमी से जूझना पड़ रहा है, वहीं धाम में अधिक संख्या में तीर्थयात्रियों के पहुंचने से यहां आवास को लेकर भी समस्याएं पैदा होने लगी हैं। हालांकि प्रशासन की ओर से समस्या के निदान के लिये निचले पड़ावों पर तीर्थयात्रियों को रोकने की बात कही जा रही है।
मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही तेज गर्मी और विद्यालयों में हुए अवकाश के बाद बदरीनाथ की तीर्थयात्रा अपने चरम पर है। यहां तीन सप्ताह में तीन लाख से अधिक तीर्थयात्री भगवान बदरी विशाल के दर्शनों को बदरीनाथ धाम पहुंच चुके हैं। ऐसे में धाम में क्षमता से अधिक तीर्थयात्रियों के पहुचने से तीर्थयात्रियों को यहां अव्यवस्थाओं से दो-चार होना पड़  रहा है।
दिल्ली से आये तीर्थयात्री मनीश शर्मा, राजू कुमार और अशोक पांडे का कहना है कि सोमवार को वे देर शाम बदरीनाथ धाम पहुंचे लेकिन अधिक संख्या में तीर्थयात्रियों के धाम पहुंचने उन्हें धाम आवास की व्यवस्था के लिये घंटों दर-दर भटकना पड़ा। धाम में वाहनों की कमी आवाजाही करने वाले लोगों के लिये दिक्कत का कारण बन रहा है।
जोशीमठ उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने बताया कि बदरीनाथ धाम में 15 हजार तीर्थयात्रियों के आवास की समुचित व्यवस्था है। यदि यहां अधिक संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं, तो इसे दिखवाया जाएगा और तीर्थयात्रियों की संख्या अधिक होने पर तीर्थयात्रियों को मार्ग के निचले पड़ावों पर रोका जाएगा। इससे तीर्थयात्रियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।