पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

0
613
Crime,Loot
Representative Image

सहसपुर। सहसपुर क्षेत्र शंकरपुर में एक पति ने अपनी पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या कर फरार हो गया। इस घटना से क्षेत्र में दशहत का माहौल बना हुआ है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

शनिवार सुबह सिरफिरे पति राजकुमार ने अपनी 40 वर्षीय पत्नी सुमन लता को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद पति मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम हत्या की जांच पड़ताल में जुट गई है। जांच पड़ताल में पता चला कि आरोपी ने मृतका के मुंह पर कुल्हाड़ी से अंधाधुंध वार कर हत्या को अंजाम दिया है।

इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि पति-पत्नी बिजनौर के रहने वाले हैं और छह माह पहले ही किराये के मकान में रहने के लिए यहां आये थे। मृतिका पास के ही एक कॉलेज में गार्ड की नौकरी करती थी, पुलिस का कहना है कि आरोपी की खोज शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।