नाराज होकर पत्नी गई मायके पति ने दी जान

0
732

रुद्रपुर- पत्नी की नाराजगी और मायके प्रेम ने पति को मौत के मुंह में जाने को विवश कर दिया, नाराज पत्नी पति से लड़कर मायके तो गयी मगर पीछे से पति ने पत्नी की ही साड़ी से पंखे पर लटक कर जान दे दी।

मामला जिला मुख्यालय रुद्रपुर के पांच मंदिर का है जहां किराए पर रह रहे एक फैक्ट्री कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार की दोपहर को कमरे का दरवाजा तोड़ कर शव को निकाला गया। घटना का कारण पति पत्नी के बीच घरेलू कलह होना बताया जा रहा है।

पांच मंदिर के पीछे गली में 25 वर्षीय संदीप गोयल का गत दिवस पत्नी से विवाद हो गया था। जिस पर पत्नी गुस्सा होकर अपने मायके चली गई थी। बताते हैं कि रात में संदीप ने किसी समय साड़ी का फंदा बना कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार की दोपहर तक जब संदीप का दरवाजा नहीं खुला तो लोगों को शक हुआ। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर बाजार चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को फांसी से उतार लिया